शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर प्रशासन सख्त, शराब के ठेकों पर रखेगा विशेष नजर

आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए चार निगरानी टीमें भी की जाएगी गठित

आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए चार निगरानी टीमें भी की जाएगी गठित

Ads

नामांकन कक्ष के 100 मीटर दायरे में वाहन का प्रयोग भी वर्जित

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

शिमला। नगर निगम चुनावों के लिए तैनात अधिकारी और कर्मचारी आदर्श आचार संहिता को पूर्णतलागू करने के लिए लगातार प्रयास करें। संदिग्ध धन निकासी, शराब के ठेकों और अनैतिक कार्यों पर विशेष नजर रखें ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव आयोजित हो सकें। नगर निगम चुनावों में विभिन्न तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक के दौरान आज ये बात जिला निर्वाचन अधिकारी/उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने कही। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी चुनावों के दौरान राज्य चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने बैंक के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि अधिक मात्रा में होने वाली धन निकासी, संदेहास्पद लेनदेन पर नजर बनाए रखें और इसे आयोग को सूचित करें। साथ ही उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर के शराब के ठेकों के साथ साथ शहर के साथ लगते शराब के ठेकों पर भी नजर बनाए रखें। यदि किसी शराब के ठेके की बिक्री में असामान्य उछाल देखने को मिलता है तो आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने शहर से सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने वाले होर्डिंग को हटाने के मामले पर भी फीडबैक लिया।

यह भी पढ़े:- विश्व रेड क्राॅस दिवस पर लगाया जाएगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 

आदित्य नेगी ने संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की। पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ नामांकन प्रक्रिया से लेकर चुनाव समाप्ति तक सुरक्षा व्यवस्था पर भी उन्होंने विचार विमर्श किया।  उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए चार निगरानी टीमें भी गठित की जाएंगी। इस दौरान एडीएम राहुल चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार नामांकन के समय 4 से ज्यादा व्यक्ति नामांकन कक्ष में दाखिल नहीं होंगे। साथ ही नामांकन कक्ष के 100 मीटर दायरे में वाहन का प्रयोग भी वर्जित होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्वाभ्यास संजौली कॉलेज और पोर्टमोर स्कूल में होगा। इस दौरान यह जानकारी भी दी गई कि 149 पोलिंग बूथ के अलावा 4 अन्य सहायक बूथ भी बनाए गए हैं। कुल मिलाकर 153 बूथ पर मतदान किया जाएगा। स्ट्रांग रूम छोटा शिमला स्कूल में होगा और चुनाव परिणाम भी इसी स्थान पर घोषित किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकार ने बैठक के अंत में सभी अधिकारियों से आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए संजीदगी से कार्य करने की अपील की। इस मौके पर नगर निगम चुनाव से संबंधित विभिन्न अधिकारी, बैंक और आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।