साइबर टीप लाईन रिपोर्ट में अलग-अलग तिथियों को अलग-अलग व्यक्तियों ने शेयर की है सामग्री
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
पांवटा साहिब – सिरमौर पुलिस ने पांवटा साहिब के बातामंडी क्षेत्र की एक महिला के सिम से अश्लील वीडियो फेसबुक पर किसी द्वारा अपलोड करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने बाल पोर्नोग्राफी (child pornoghraphy) के तहत मामला दर्ज किया है।
पांवटा पुलिस के अनुसार एनसीआरबी दिल्ली द्धारा साइबर टीप लाईन रिपोर्ट में अलग-अलग तिथियों को अलग-अलग व्यक्तियों के माध्यम से महिला की फेसबुक आईडी से अश्लील वीडियो शेयर की गई है।
पांवटा पुलिस ने जांच में पाया है कि बातामंडी क्षेत्र की 52 वर्षीय महिला की सिम से यह अश्लील वीडियो अपलोड हुई है, यह वीडियो महिला की सिम से किसने अपलोड की है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
किसने महिला की सिम के माध्यम से इस तरह की अश्लील वीडियो को पोस्ट किया गया है, इसका ख़ुलासा पुलिस जांच में होना है।
डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने बताया कि पुलिस ने धारा 67बी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
क्या है पोर्नोग्राफी …..
पोर्नोग्राफी के दायरे में ऐसे फोटो, विडियो, टेक्स्ट, ऑडियो और सामग्री आती है, जिसकी प्रकृति यौन हो और जो यौन कृत्यों और नग्नता पर आधारित हो। ऐसी सामग्री को इलेक्ट्रॉनिक ढंग से प्रकाशित करने, किसी को भेजने या
किसी और के जरिए प्रकाशित करवाने या भिजवाने पर पोर्नोग्राफी निरोधक कानून (Anti-pornography law) लागू होता है।
जो लोग दूसरों के नग्न या अश्लील विडियो (Nude or pornographic videos) तैयार कर लेते हैं या एमएमएस बना लेते हैं और इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से दूसरों तक पहुंचाते हैं, किसी को उसकी मर्जी के खिलाफ अश्लील संदेश (Pornographic message) भेजते हैं, वे भी इसके दायरे में आते हैं।