ट्रैकिंग पर निकले USA के पर्यटक की गिरने से मौत

कुल्लू से जोत हाथीमत्था की तरफ निकले थे ट्रैकिंग पर, शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया कुल्लू अस्पताल

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

मंडी। जिला मंडी के द्रंग क्षेत्र में ट्रैकिंग पर निकले USA के एक पर्यटक की गिरने से मौत हो गई। मृतक पर्यटक की पहचान गड कर्मी (61) पुत्र स्व. मेनाचेम निवासी 526 रीड ड्राइव, डेविस सीए 95616 UA के रूप में हुई है। उसके पासपोर्ट का नंबर 561795805 है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल पहुंचाया है।

पुलिस के अनुसार गड कर्मी अपनी पत्नी अलीशा कर्मी और अन्य 4 लोगों के साथ कुल्लू से जोत हाथीमत्था की तरफ ट्रैकिंग पर निकले थे। जहां वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।  पधर पुलिस के 6 जवानों की टीम ने पहाड़ी पर रेस्क्यू कर पर्यटक का शव कुल्लू पहुंचाया। बताया जा रहा है कि गड कर्मी अपनी पत्नी अलीशा के साथ लंबे समय से गांधीनगर कुल्लू में ही रह रहा था। बीते मंगलवार को दल ट्रैकिंग पर निकला था। जहां ऊंचाई वाले जोत में गड कर्मी की मौत हो गई।

यह भी पढ़े:- मंडी में कई स्थानों पर वर्षा, तेज हवाएं और बिजली की चेतावनी जारी

DSP पधर संजीव सूद ने बताया कि बीते मंगलवार देर शाम को ट्रैकिंग पर निकले पर्यटक की मौत होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस थाना से 6 जवान रेस्क्यू पर भेजे गए। देर रात को रेस्क्यू कर शव कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया। जहां आज शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।