उत्तराखंडः कोरोना संक्रमण की दूसरी विस्फोटक लहर के बाद प्रशासन सतर्क, कोचिंग सेंटर, स्वीमिंग पूल बंद

खबर के साथ सांकेतिक फोटो
खबर के साथ सांकेतिक फोटो

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

उत्तराखंडः देश भर में कोरोना की दूसरी लहर के विस्फोटक रूप लेने से अब उत्तराखंड में शासन भी सतर्क हो गया है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने नई गाइड लाइन जारी की। साथ ही कोचिंग सेंटर और स्वीमिंग पूल आदि पूरी तरह बंद रखने के निर्देश दिए।

देश भर में कोरोना की दूसरी लहर के विस्फोटक रूप लेने से अब उत्तराखंड में शासन भी सतर्क हो गया है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने नई गाइड लाइन जारी की। साथ ही कोचिंग सेंटर और स्वीमिंग पूल आदि पूरी तरह बंद रखने के निर्देश दिए। आदेश में कहा गया है कि पूर्व में दिए गए दिशा निर्देश जारी रहेंगे।

ये भी पढ़ें: https://www.aadarshhimachal.com/yellow-alert-issued-for-two-days-of-rain-storm-and-hail-in-ten-districts-of-himachal/

साथ ही समस्त धार्मिक, राजनीतिक एवं सामाजिक आयोजनों तथा विवाह इत्यादि में अमुमानित व्यक्तियों की संख्या 200 से अधिक नहीं होगी। कुंभ मेला 2020-21 हरिद्वार मेला क्षेत्र के लिए गृह मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से और राज्य सरकार की ओर से पूर्व में जारी निर्देश ही मान्य होंगे।

आदेश में कहा गया है कि सार्वजनिक वाहन बस, विक्रम, ऑटो, रिक्शा इत्यादि में 50 प्रतिशत यात्री ही बैठेंगे। समस्त सिनेमा हॉल, रेस्टोरेन्ट तथा बार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही संचालित होगें। समस्त जिम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे। समस्त जनपदों में संचालित कोचिंग संस्थान पूर्णतः बन्द रहेगें।

समस्त स्वीमिंग पूल, स्पा पूर्णतः बन्द रहेगें। आदेश में कहा गया कि कंटेनमेंट जोन और माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सारी गतिविधियां वर्जित रहेंगी। रात्रि कर्फ्यू में रात साढ़े दस से सुबह पांच बजे तक लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।