उत्तराखंड: कोरोना स्थिति चिंताजनक, एक ही दिन में रिकॉर्ड 2230 नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 1,16,244 पर

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

देहरादून। देश के साथ ही राज्य में भी कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में कोरोना मामलों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है।

प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 2230 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 116244 पहुंच गया है। इधर आज 397 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 99777 मरीज ठीक हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: https://www.aadarshhimachal.com/uttarakhand-administration-alert-coaching-center-after-second-explosive-wave-of-corona-infection/

गुरुवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 2220 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 914 ,हरिद्वार से 613 , नैनीताल जिले से 154, उधमसिंह नगर से 131 ,पौडी से 105, टिहरी से 79, चंपावत से 26, पिथौरागढ़ से 29, अल्मोड़ा 55, बागेश्वर से 15, चमोली से 25 , रुद्रप्रयाग से 49 ,उत्तरकाशी से 23 सैंपल पॉजिटिव मिला हैं।

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 116244 मरीजों में से 99777 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,2181 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,1802 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 12484 है।