उत्तराखंड: नेता-प्रतिपक्ष के पद पर सुशोभित रही डॉक्टर इंदिरा हृदयेश नहीं रही

डॉक्टर इंदिरा हृदयेश(फाइल फोटो)
डॉक्टर इंदिरा हृदयेश(फाइल फोटो)
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हिरदेश की दिल्ली में तबियत बिगड़ने के बाद आज सुबह उत्तराखंड सदन में मृत्यु हो गई। आपको बता दें दिल्ली में कांग्रेस संगठन की बैठक में शामिल होने गई थी इंदिरा ह्रदयेश जहाँ आज सुबह उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई।
कुछ समय पहले ही नेता प्रतिपक्ष कोरोना से उभरी थी और उनकी हार्ट संबंधी इलाज भी हुआ था और वह कोरोना वायरस हो गई थी हालांकि आज सुबह का एक उनकी हालत बिगड़ने लगी। इस दौरान उत्तराखंड सदन में रुकी हुई थी। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेशकी मृत्यु से कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि वर्तमान में कांग्रेस के प्रथम पंक्ति के नेताओं में वह एक कद्दावर नेता के तौर पर पहचानी जाती थी। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर ब्रेन हेमरेज के कारण हुआ नेता प्रतिपक्ष का निधन इंदिरा हृदयेश के निधन से उत्तराखंड की राजनीति और कांग्रेस को लगा बड़ा झटका प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने इस बात की पुष्टि की है वहीं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने भी इसकी पुष्टि की है
Ads