कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते फैसला, रिपन अस्पताल में एक अगस्त से बंद होगी आपातकालीन ओपीडी

रिपन अस्पताल
रिपन अस्पताल

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। शहर के क्षेत्रीय अस्पताल रिपन की आपातकालीन ओपीडी एक अगस्त से बंद हो जाएगी। डीडीयू अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी दे रहे फार्मासिस्ट अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ईसीजी टेस्ट करेंगे। अस्पताल प्रबंधन के इस निर्णय से हालांकि हर कोई हैरान है लेकिन तर्क दिया जा रहा है कि अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है, ऐसे में संक्रमण का खतरा मोल नहीं लिया जा सकता।

यह भी पढ़ें: आउटसोर्स यूनियन की ओर से आयोजित बैठक में कर्मचारियों ने किया प्रदेश सरकार के प्रति रोष व्याप्त

अब एक अगस्त से सभी छह फार्मासिस्ट आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी देंगे। रोस्टर वाइज यह ड्यूटी तय की जाएगी। अस्पताल प्रबंधन के इस फैसले का विरोध न हो इसके लिए बुधवार को प्रबंधन ने फार्मासिस्टों के साथ बैठक भी की। इसके बाद ही इस फैसले को अंतिम रूप दिया गया। रिपन को डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर घोषित कर रखा है। यहां पहले की अपेक्षा कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। आपातकालीन में रात और दिन के समय मरीज उपचार करवाने आते रहते हैं, ऐसे में संक्रमण का खतरा है। इसी के चलते अस्पताल प्रबंधन ने आपातकालीन ओपीडी को बंद करने का फैसला लिया।