आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ सोमवार को धर्मशाला में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने मुलाकात की। इस दौरान दोनों विशिष्टजनों के बीच क्रिकेट को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मैच जिताऊ पारी खेलने के लिए बधाई दी। साथ ही भारतीय टीम के विश्व कप में विजय अभियान जारी रखने पर भी अपनी और प्रदेशवासियों की ओर से शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़े:-एचआरटीसी की बस सेवा से हुई खाटूश्याम की यात्रा सुगम, विधायक सुदर्शन बबलू ने दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय तीन बेहतरीन फॉर्म में है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि टीम इंडिया इस बार विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है। हर भारतीय की भी यही दिली इच्छा है कि टीम इंडिया एक बार फिर विश्व कप जीते। इस दौरान हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला, सह प्रभारी तेजेंद्र बिटटू, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, विधायक सुधीर शर्मा मौजूद रहे।