राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चवाई में विद्या देवी ने संभाला प्रधानाचार्य का पद

दीवान राजा

कुल्लू । जिला कुल्लू के शिक्षा खण्ड आनी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय च्वाई में वीरवार को आख़िरकार अढ़ाई वर्षों बाद प्रधानाचार्य का खाली चल रहा पद भर दिया गया है।  विद्या देवी ने बतौर प्रधानाचार्य के रूप में यहां अपना पदभार ग्रहण कर ही लिया है ।

Ads

वहीं,बीते दिनों उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 530 मुख्याध्यापकों व प्रवक्ताओं को पदोन्नति देकर प्रधानाचार्य का ज़िम्मा सौंपा है  जिससे आनी शिक्षा खण्ड के कई स्कूलों में रिक्त चल रहे प्रधानाचार्यो के पदों को भर दिया गया है । इसी कड़ी में वीरवार को विद्या देवी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चवाई में प्रधानाचार्य के रूप में कार्यभार संभाल लिया है ।

विद्या नेगी ने 5 जून 1997 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निरमण्ड से बतौर हिंदी प्रवक्ता अपनी सेवाएं देना शुरू की थी । 
विद्या देवी को जहाँ बतौर प्रवक्ता शिक्षा क्षेत्र में एक लंबा अनुभव है वहीं इनके कुशल नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक क्षेत्र में भी जिला समेत राज्य स्तर तक नाम चमकाया है । विद्या देवी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निरमण्ड, तेबन, दलाश,आनी जैसे विद्यालयों में बतौर हिंदी प्रवक्ता अपनी शानदार सेवाएं दी है । पदौन्नति से पहले विद्या देवी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तेबन में अपनी सेवाएं दे रही थी ।
  आनी टुडे से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि वह विद्यालय के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगी वहीं शिक्षा,खेल जगत,विज्ञान व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता रहेगी । करीब अढाई वर्षों बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चवाई को प्रधानाचार्य मिलने पर एसएमसी समेत विद्यालय प्रशासन में खुशी का माहौल है ।