आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने और उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक राष्ट्रीयव्यापी पहल, विकसित भारत संकल्प यात्रा आज हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना, शिमला, सोलन और कांगड़ा की पंचायतों के विभिन्न गांवों में केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देने पहुंची।
इसी कड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा आज जिला ऊना में आठवें दिन विकास खंड हरोली की ग्राम पंचायत समनाल में पहुंची। जहां पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने इस यात्रा का भव्य स्वागत किया। ग्राम पंचायत समनाल की प्रधान जसवीर कौर की अगुवाई में आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को केंद्र सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों ने लोगों की जांच करते हुए उन्हें चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया। इस मौके पर ग्रामीणों को भारत को विकसित बनाने के लिए सहभागिता सुनिश्चित करने की शपथ भी दिलाई गई।
इसी तरह यह यात्रा विकास खंड हरोली की ग्राम पंचायत समनाल में पहुंची। इस मौके पर ग्राम पंचायत समनाल की प्रधान जसवीर कौर की अगुवाई में पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो को भारत को विकसित बनाने में सहभागिता दर्ज करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए विशेष शिविर के दौरान लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत जसवीर कौर ने कहा कि केंद्र सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की गई है ताकि लोगों को आने वाले समय में इन योजनाओं का लाभ मिल सके।
इसी प्रकार शिमला ज़िला के 10 ब्लॉक में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा चल रही है।आज यात्रा शिमला के मशोबरा ब्लॉक के भौंट और पगोग पंचायत,बसंतपुर ब्लॉक की हिमरी और धरोगड़ा,ननखड़ी ब्लॉक की खराहन,कोटखाई ब्लॉक की घुंडा बरेच और हिमरी,ठियोग ब्लॉक की कोट शिलारू और धार कंदरू,रामपुर ब्लॉक के धार गौरा और रचोली,चौपाल ब्लॉक की टिक्करी, धन्नट, लिंगजार और सराहा सराहना,छोहारा ब्लाक के धगोली और गांव सेरी और रोहडू ब्लॉक के गवाना और क्रलाश पंचायत में आज विकसित भारत यात्रा पहुंची। यात्रा को लेकर लोगों को खासा उत्साह देखा गया। इस दौरान लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।