आम आदमी पार्टी प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष बने विकेंद्र सूद, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। जिला शिमला के रोहडू क्षेत्र से संबंध रखने वाले विकेंद्र सूद को आज आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने किसान मोर्चा हिमाचल प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है विकेंद्र सूद 2013 से अरविंद केजरीवाल वह आम आदमी पार्टी से जुड़े रहे तथा सक्रिय रूप से दिल्ली चुनाव व हिमाचल प्रदेश में पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ता बनकर लगातार काम करते रहे हैं

Ads

यह भी पढ़ेंः- जिला हमीरपुर की दो पंचायतों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन

विकेंद्र सूद एक प्रखर वक्ता व मिलनसार व्यक्ति है समय-समय पर प्रदेश के अन्य मुद्दों के साथ-साथ किसानों तथा बागवानों की बात को भी मजबूती के साथ पार्टी पटल पर रखते रहे हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी को खड़ा करने के लिए जमीनी स्तर पर खूब काम किया है इसी सक्रियता को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व ने विकेंद्र सूद को यह जिम्मेदारी दी है इस नियुक्ति से जिला शिमला तथा पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं के बधाई संदेश आ रहे हैं वह सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।