आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को गरीबों का मसीहा कहा जाता था और जो भी जरूरत मंद होलीलोज फरियाद लेकर पहुचते थे वो कभी खाली हाथ नही जाते थे। अब उनकी राह पर उनके सपुत्र विक्रमादित्य सिंह भी चल पड़े है। उनकी विधानसभा क्षेत्र से अक्षम 11 साल की सोनाक्षी जो कि चलने फिरने में पूरी तरह से अक्षम है और स्कूल जाती है। परिजन जब बच्ची को लेकर विक्रमादित्य सिंह के पास पहुंचे तो विक्रमादित्य ने इलेक्ट्रिक व्हील चेयर देने की बात कही और सोमवार को विधानसभा में इस 11 साल की बच्ची को इलेक्ट्रिक चेयर सौंप दी।ये इलेक्ट्रिक चेयर 75 हजार की है और विक्रमादित्य ने अपनी ओर से इसे भेंट किया है। इलेट्रिक व्हील चेयर पर बैठकर सोनाक्षी काफी खुश नजर आई। सोनाक्षी चनोग में ही छठी कक्षा में पड़ती है लेकिन स्कूल ले जाने ओर लाने में काफी मुश्किल आ रही थी वही अब इस इलेक्ट्रिक चीयर पर बेठ कर सोनाक्षी स्कूल जाएगी।
यह भी पढ़े:-दृष्टिहीनों का विधानसभा मार्च, मांगों को लेकर निकाली रोष रैली, मांगे नही मानी तो मई से करेंगे भूख हड़ताल
लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राजनीति के साथ-साथ समाजसेवा और दलगत राजनीति से उठकर काम करना चाहिए। उनके विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चलोग की एक बच्ची जो शारीरिक रूप से अक्षम है चल फिर नहीं सकती है और स्कूल जाती है तो इस बच्ची को इलेक्ट्रिक चेयर भेंट की है। उन्होंने अन्य लोगों से भी जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सुख आश्रय योजना शुरू की है जिसमें दिव्यांग अनाथ बच्चों की मदद के लिए बजट का प्रावधान किया गया है और उनसे ही सीख कर आगे बढ़ रहे हैं समाज में ऐसे जरूरतमंद लोगों की सबको मदद करने के लिए आगे आना चाहिए।