ग्रामीण स्तर पर भी खेलों को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता: रोहित ठाकुर

जुब्बल: जुब्बल नावर कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर कुड्डू पंचायत के अंतर्गत नव युवक मण्डल सालना द्वारा आयोजित प्रथम राजकुमार मेमोरियल कब्बडी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होने पहुंचे। यहां विधायक ने खेलों की महत्वता को बताते हुए कहा कि खेल हमें मानसिक और शारीरिक तौर पर मजबूत बनाते हैं और युवाओं को इसमें बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। इसके अलावा रोहित ठाकुर ने इस दौरान खेल की आवश्यकता बताते हुए एक अहम बात कही की, युवा देश का भविष्य हैं और युवाओं को नशे से बचकर खेल-कूद जैसी गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक समय था जब कब्बड्डी एक प्रचलित खेल हुआ करता था।

Ads

रोहित ठाकुर ने कहा कि क्रिकेट के साथ-2 बॉलीबाल और कब्बड्डी जैसे ग्रामीण स्तर पर खेलों को भी प्रोत्साहन देने की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए जुब्बल नावर कोटखाई में ग्रामीण स्तर पर खेल मैदान को प्राथमिकता दी जाएगी। रोहित ठाकुर ने कहा कि स्नैल से हाटकोटी के बीच बनने वाली लगभग 13 किलोमीटर सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग-707 का दर्ज़ा पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मिला । उन्होंने कहा कि इस सड़क का टेण्डर 15 दिसम्बर, 2021 को ठेकादार को आबंटित कर दिया हैं। इस सड़क के निर्माण पर ₹77.68 करोड़ खर्च होंगे और सड़क बनने से बाग़वानों को लाभ मिलेगा। रोहित ठाकुर ने कहा कि उतराखण्ड राज्य की सीमा से लगती पंचायतों की HT लाईनों में अवांछित Tripping  तथा Shutdown की समस्या से निजात दिलाने लिए अंटी में ₹2.50 करोड़ की लागत से 22 के वी विद्युत उप नियंत्रण केंद्र स्थापित किया जाएगा जिसका सीधा लाभ लगभग 8000 बिजली उपभोक्ताओं को होगा।

रोहित ठाकुर ने कहा कि अणु की सब्जी मंडी के शेष निर्माण कार्य को पूरा करने और भविष्य में सीए स्टोर स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेब व अन्य फलों की जलवायु के अनुसार नवीनतम वैरायटी को लाने के साथ-2 फलों के भंडारण व प्रसंस्करण के ढांचे को विकसित किया जाएगा। रोहित ठाकुर ने जनसमस्याओं को सुना और संबंधित विभाग से शीघ्र ही समाधान करने का आश्वासन दिया। कब्बडी प्रतियोगिता में 20 टीमों ने भाग लिया । उन्होंने कब्बड्डी प्रतियोगिता की विजेता टीम व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। रोहित ठाकुर ने युवक मण्डल सालना के प्रधान विजेंदर चौहान व उप प्रधान अंकुश चौहान को कब्बडी प्रतियोगिता के सफ़ल आयोजन के लिए बधाई दी।