ग्रामीणों ने जताया विधायक किशोरी लाल सागर का आभार 

पंचायत मुख्यालय भी जुड़ेगा सड़क सुविधा से 
दीवान राजा
आनी। विधानसभा क्षेत्र के तहत लोक निर्माण विभाग निरमण्ड के तहत बनने वाली तीन मुख्य सड़कों कोयल से बशला,भोजुपानी से लामीडूंगरी व सराहर से कथैया के लिए देहरादून स्तिथ वन विभाग के मुख्यालय से सैंदांतिक मंजूरी मिलने के बाद अब कार्यान्वयन एजेंसी लोक निर्माण विभाग द्वारा एनपीवी वन विभाग को जमा करने के सम्बंध में बजट प्रावधान किया जा चुका है ।
जिसके तहत भोजुपानी से लामीडुंगरी के लिए 24.70 लाख जल्द जमा होंगे और देहरादून स्तिथ वन विभाग के मुख्यालय से अंतिम मंजूरी मिल जाएगी। 
स्थानीय ग्रामीण गोपाल ठाकुर ने बताया कि ग्राम पंचायत शिल्ली के लोगों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इस सड़क निर्माण के लिए ग्रामीण पिछले कई सालों से राह ताक रहे थे । उन्होंने कहा कि 6.060 किमी लंबी बनने वाले इस सड़क से न केवल पंचायत मुख्यालय से सड़क जुड़ेगी बल्कि बारह गांव के लोगों के घर-द्वार सड़क सुविधा से अनेकों फायदें मिलेंगे । उन्होंने कहा कि सड़क सुविधा से ग्रामीणों को न केवल अपने गतंव्य तक खाद्य सामग्री,मकान निर्माण के लिए सामग्री ले जाने में बहुत मदद मिलेगी वहीं बीमारी की स्तिथि में मरीज़ों को अस्पताल पहुंचाने में आसानी रहेगी ।
गोपाल ठाकुर ने सड़क निर्माण में भूमि संबंधी औपचारिकताओं में सहयोग देने के लिए सभी ग्रामीणों का भी आभार जताया । 
वहीं,क्षेत्र के गोपाल ठाकुर,रामकृष्ण ठाकुर,राम दास,ब्रेस्तु राम,कौल राम,रोशन लाल,श्याम दास,संजीव कुमार,यशपाल,धनी राम,प्रेम दास,बालक राम ,प्रकाश चन्द,शेर सिंह,नुरगु राम,तारा चन्द समेत पंचायत प्रधान भगवान दास,उपप्रधान रामकृष्ण ठाकुर व अन्य प्रतिनिधियों समेत स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक किशोरी लाल सागर का आभार व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि विधायक किशोरी लाल सागर के अथक प्रयासों से ही इस सड़क के बनने की एक आस पैदा हुई है जिसका लोग बरसों से इंतज़ार कर रहे थे ।
Ads