वीरेंद्र कंवर ने विकास परियोजनाओं की समीक्षा की

????????????????????????????????????

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 
ऊना: ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज बंगाणा विश्राम गृह में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। उन्होंने कुटलैहड़ विस क्षेत्र में पर्यटन, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, वन विभाग, पशु पालन विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित विभिन्न निर्माणाधीन योजनाओं के कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं का लाभ जल्द से जल्द आम जन मानस तक पहुंचना चाहिए, इसलिए समय सीमा के भीतर सभी कार्य पूरा करें।
Ads

कंवर ने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने कुटलैहड़ विस क्षेत्र में करोड़ों रुपए की परियोजनाएं आई हैं। स्वास्थ्य से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर आधारभूत ढांचा तैयार हुआ है। ऐसे में जन-जन तक प्रदेश सरकार की उपलब्धियां पहुंचनी चाहिए।

बैठक में एसडीएम विशाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।