फरार : मां की बरसी पर घर आया कैदी, शौच का बहाना बनाकर हुआ फरार

चंबा: बीते शुक्रवार अपने माँ की बरसी का बहाना बनाकर एक कैदी पैरोल लेकर घर आया लेकिन शांति से कैद में वापिस जाने की जगह उसने शौच का बहाना बना कर वह पुलिस के नाक के नीचे से फरार हो गया.

Ads

बता दें कि कैदी शौच के बहाने खेत में गया और मक्की की आड़ लेकर भाग गया. हालांकि, उसके साथ आए पुलिस कर्मचारियों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. जिसकी सुचना मौजूदा पुलिस कर्मियों ने उच्च अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही नजदीकी पुलिस चौकी ब्रंगाल की टीम ने कैदी को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर दी और उसे तीन घंटे बाद अथेड़ के समीप मलूर में कैदी को पकड़ लिया गया.

जानकारी के अनुसार उक्त कैदी दुष्कर्म के आरोप में सजा काट रहा है जिसकी मां का देहांत एक साल पहले हो गया था. बीते शुक्रवार कैदी की मां की बरसी थी. इसके लिए वह एक दिन की पैरोल पर घर आया था. पुलिस जवान भी उसके साथ आए थे. दोपहर करीब ढाई बजे वह शौच का बहाना बनाकर मक्की के खेत में चला गया और मौका पाकर वहां से फरार हो गया.

सूचना मिलते ही ब्रंगाल पुलिस चौकी की टीम में प्रभारी योगेश कुमार, प्रकाश चंद और कांस्टेबल अमित कुमार ने कैदी को तीन घंटे बाद अथेड़ के समीप स्थित मलूर नामक स्थान पर पकड़ फिर गिरफ्तार कर लिया है. कैदी पर विरुद्ध भागने का प्रयास करने पर पुलिस थाना किहार में भी एक और मामला दर्ज करवाया गया है. एसपी चंबा अरुल कुमार ने खबर की पुष्टि की है.