ऑडियो वायरल : लंगर के दंगल में नोफल संस्था के अध्यक्ष की पत्नी ने दी सफाई, जाने क्या कहा

शिमला : हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़ा अस्पताल आईजीएमसी शिमला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है कारण स्वास्थ्य सेवाएं नहीं बल्कि लंगर विवाद है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन इस विवाद के क्रम में नए नए पहलु सामने आ रहें हैं. आज शनिवार को शिमला प्रेस क्लब में गुरमीत सिंह की धर्मपत्नी रीटा कौर की पत्नी ने इस मामले में अपनी सफाई पेश की है जिस वजह से इस मामले ने और तूल पकड़ ली है.

Ads

गुरमीत सिंह की धर्मपत्नी रीटा कौर ने प्रेस बयान में कहा कि लंगर विवाद में उनके परिवार को घसीटना सही नहीं है. उनका कहना है कि 13 वर्षों से तो वह गुरमीत सिंह की धर्मपत्नी हैं फिर उनकी 5 शादियां कब हुईं. उन्होंने कहा कि लंगर विवाद को परिवार तक ले जाना कहां तक तर्कसंगत है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है. गुरमीत सिंह की पत्नी ने ऑडियो वायरल करने पर सरबजीत सिंह बॉबी का हाथ बताया है, साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.

बता दें कि कुछ दिन पहले एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसकी लपटे में नोफल संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह और उनका परिवार आ गया है. एकतरफ जहां लंगर विवाद में सरकार की तरफ से न्यायिक जांच हो रही है, वहीं दूसरी ओर लंगर विवाद अब 2 संस्थाओं के बीच का दंगल बन चूका है. इस मामले में गुरमीत सिंह तो सामने नहीं आए लेकिन उनकी पत्नी ने सामने आ कर अपनी सफाई मीडिया के सामने दी हैं. अब देखना यह है कि यह मामला क्या नया रुख लेता है.