बिलासपुर: भाखड़ा डैम के नजदीक मंदिर संतोखा के परिसर में माॅकड्रिल आयोजित

बिलासपुर में भाखड़ा डैम के नजदीक मंदिर संतोखा के परिसर में माॅकड्रिल आयोजित
बिलासपुर में भाखड़ा डैम के नजदीक मंदिर संतोखा के परिसर में माॅकड्रिल आयोजित
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
बिलासपुर। आपदाएं कभी भी आ सकती हैं पहले से योजना बनाना महत्वपूर्ण होता है ताकि आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। इसके लिए एनडीआरएफ, आईटीबीपी और होम गार्ड की 5वीं बटालियन के जवानों द्वारा आपदा प्रबन्धन के दौरान किए जाने वाले बचाव कार्यो और त्वरित कार्रवाई के लिए अग्नीश्मन, पुलिस, बीबीएमबी, त्वरित कार्यवाई टीम, स्वास्थ्य विभाग और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में भाखड़ा डैम के नजदीक मंदिर संतोखा के परिसर में माॅकड्रिल/प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह जानकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आईटी समन्वयक चंदन राठौर ने दी।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के माॅकड्रिल का उदेश्य यह रहता है कि किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए क्या-क्या सुविधाएं हैं और क्या कमियां है ताकि उनकी गहनता से समीक्षा करके भविष्य के लिए उनमें सुधार लाया जा सके। उन्होंने कहा कि माॅकड्रिल के दौरान उजागर हुई विभिन्न कमियों और कठिनाईयों को दूर करने के लिए सम्बन्धित विभागों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान बेहतर राहत कार्य किया जा सकें। उन्होंने कहा कि इस दौरान होम गार्ड के जवानों ने एनडीआरएफ दल से नए-नए उपकरणों तथा कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी हासिल की।
इस अवसर पर बीबीएमबी के मुख्य अभियंता कमल जीत सिंह, उप मुख्य अभियंता अमित कम्बोज, अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार अग्रवाल, कमांडेंट होम गार्ड 5वीं बटालियन बीएस जम्वाल तथा डीआरओ बिलासपुर देवी राम भी उपस्थित रहे।
Ads