विशन चौहान बने हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ शिमला के अध्यक्ष

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 शिमला। हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ जिला शिमला इकाई के त्रैवार्षिक चुनाव पीठासीन अधिकारी एवं गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ शिक्षा निदेशालय इकाई के अध्यक्ष  रविन्दर मेहता की अध्यक्षता में तथा पर्यवेक्षक  हेम प्रकाश भारद्वाज, महासचिव की उपस्थिति में पंचायत भवन, शिमला में सम्पन्न हुए।

 

जिसमें सर्वसमति से विशन चौहान को अध्यक्ष, प्रेम शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नन्द लाल वर्मा को महासचिव, योगेश कुमार को कोषाध्यक्ष हेम चंद शर्मा को अतिरिक्त महासचिव, रूप सिंह, लोकेन्द्र ठाकुर, राजेन्द्र गुप्ता, सुनील कुमार, बलदेव राठौर, जोबना देवी, ओम प्रकाश, राजेश कुमार को उपाध्यक्ष, कुलदीप शर्मा तथा प्रमोद चौहान को संयुक्त सचिव शमशेर शर्मा व शिशला देवी को संगठन सचिव व ध्यान सिंह को कार्यालय सचिव निर्वाचित किया गया।

 

यह भी पढ़े:- पारंपरिक मेले हमारे जीवन में सामाजिक मेल-मिलाप के साथ-साथ समृद्ध संस्कृति को संजोए रखने में निभाते हैं महत्वपूर्ण भूमिका – अनिरुद्ध सिंह

 

प्रैस को जारी ब्यान में नव निर्वाचित अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि जिला के चुनाव हेतु आयोजित आम सभा में जिला शिमला के सभी खंडों व शिमला स्थित सभी कार्यालयों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया तथा पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। आम सहमति से उपरोक्त