यह भी पढ़े:-ढल्ली टनल का पैसा केंद्र से पर श्रेय लेने का प्रयास कांग्रेस का – कश्यप
भाजपा के संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, सचिव डाॅ0 संजय ठाकुर, मुनीष चैहान, इस योजना के प्रदेश संयोजक महेन्द्र धर्माणी, ओ0बी0सी0 मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विनय चैधरी, सभी जिलाध्यक्ष और हर मण्डल से तीन पदाधिकारी ने इस कार्यशाला में भाग लिया। धन सिंह रावत ने योजना के लाभ के बारे में, इसके प्रारूप के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि नरेन्द्र भाई मोदी ने आजादी के इतिहास में पहली बार विश्वकर्मा अर्थात लोहार, सुनार, कुम्हार, बढ़ई, राज मिस्त्री, बाल काटने वाले, टोकरी बनाने वाले आदि 18 प्रकार के कारीगरों को विकसित करने के लिए 13000 करोड़ रू0 की विश्वकर्मा योजना शुरू की। प्रदेशवासियों को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि परम्परागत तौर पर चलने वाले कामों को विकसित करने का यह प्रयास सराहनीय है जिसमें काम करने वाले व्यक्ति को ट्रेनिंग दी जाएगी, 3 लाख रू0 का लोन बिना गारंटी के केवल 5 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जाएगा। उत्पादों की बिक्री के लिए भी एक चेन विकसित की जाएगी। देश के विकास में इन गरीब कारीगरों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश ने कोने-कोने से लोगों को बुलाकर योजना की जानकारी दी।