आदर्श हिमाचल ब्यूरो
जुब्बल। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंढोल की एनएसएस इकाई ने प्रभारी कुलदीप जस्टा ( प्रवक्ता इतिहास ) के नेतृत्व में पाठशाला से लेकर गोद लिए हुए गांव (बँटाढ़ी) तक लगभग 2 किलोमीटर क्षेत्र में सड़क के किनारे विलो प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया।
सड़क किनारे तथा पाठशाला परिसर में इन वृक्षों को लगाने का मुख्य उद्देश्य छाया के अतिरिक्त भूमि कटाव को रोकना तथा वायू प्रदुषण को कम करना है विलो प्रजाति के वृक्ष जल स्तर बढ़ाने में भी काफी सहायक होते है । इस कारण भी इन वृक्षों का रोपण किया गया है । इस दौरान क्षेत्र के वन संरक्षक भी मौजूद थे |
पाठशाला के प्रधानाचार्य रच्छपाल ब्रागटा ने वृक्षारोपण के लिए एनएसएस स्वयं सेवियों तथा प्रभारी कुलदीप जस्टा का आभार प्रकट किया तथा कहा कि वृक्ष मनुष्य के मददगार होते है, तथा जीवन दायिनी ऑक्सीजन हमें वृक्षों से ही प्राप्त होती है | वनो के कारण ही हम शुद्ध हवा ले पाते है ।