स्वयंसेवियों को मेडल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

आदर्श हिमाचल ब्यूूरो,

Ads

शिमला । 73 वा गणतंत्र दिवस राज्य स्तर पर शिमला के रिज मैदान पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया जहां एन एस एस +2 काउंसिल की परेड टुकड़ी ने सेना, आई टी बी पी, होम गार्ड, पुलिस, ट्रैफिक पुलिस सशस्त्र सीमा बल, एन सी सी, डाक विभाग आदि टुकड़ियों के साथ मिलकर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को भव्य परेड सलामी दी गई।

 

राज्य एन एस एस समन्वयक दलीप सिंह ठाकुर ने बताया कि एन एस एस का राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर-2022 इसी उद्देश्य से पिछले दस दिनों से शिमला के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लालपानी में आयोजित किया जा रहा था जहां राज्य भर से कुल 50 छात्र तथा 50 छात्रा एन एस एस स्वंयसेवी चीफ सेलेक्टर डी आर चौहान, मास्टर ट्रेनर्स एन एस एस जिला कांगड़ा समन्वयक शशि पाल राणा, जिला ऊना समन्वयक मुकेश सलारिया, जिला सोलन समन्वयक डी आर भट्टी, जिला समन्वयक सिरमौर राम भज शर्मा कुल्लू समन्वयक नीलम वर्मा, सह समन्वयक मंडी ललिता, कैंप कमांडर आशा, सह समन्वयक मंडी सरोज गौतम आदि के सानिध्य में की परेड प्रशिक्षण तथा शिविर की अन्य गतिविधियों का अभ्यास कर रहे थे तथा आज उनके प्रयास सफल हुए जब सभी स्वयंसेवियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए शिविर का सफलता पूर्वक समापन किया।

शिविर का समापन समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लालपानी शिमला में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश डॉ हरीश अवस्थी द्वारा की गई जबकि समारोह के मुख्य अतिथि रमेश सूद (समाजसेवी) रहे दोनों ही विशिष्ट अतिथियों का एन एस एस राज्य समन्वयक श्री दिलीप सिंह ठाकुर तथा प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लालपानी आर के मारकंडे द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया स्वयंसेवकों द्वारा मुख्य अतिथि को परेड सलामी दी गई तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

 

जिसके अंतर्गत स्वयंसेवियों द्वारा कई एकल प्रस्तुतियां, लोक नृत्य, नाटी तथा अन्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए राज्य समन्वयक श्री दिलीप सिंह ठाकुर द्वारा शिविर की संपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा उन्होंने शिविर की सफलता का श्रेय उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा के कुशल निर्देशन तथा मार्गदर्शन, पर्यवेक्षक मुल्ख राज शर्मा, तथा शिविर में तैनात सभी मास्टर ट्रेनर्स को दिया। उन्होंने प्रधानाचार्य राज्कीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लालपानी आर के मारकंडे तथा उनके सम्पूर्ण स्टाफ सदस्यों का उचित प्रबंधन के लिए आभार प्रकट किया मुख्य अतिथि महोदय रमेश सूद द्वारा सभी स्वयंसेवियों को भविष्य में समाज सेवा के लिए प्रोत्साहित किया गया जबकि समारोह के अध्यक्ष हरीश कुमार अवस्थी द्वारा सभी स्वयंसेवकों को गणतंत्र दिवस के इतिहास पर मुख्य जानकारियां प्रदान की गई तथा उच्च शिक्षा में कंप्यूटर हार्डवेयर एवं अच्छे कैरियर की और अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम के अंत में गणमान्य अतिथियों द्वारा स्वयंसेवियों को मेडल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।