एसजीपीसी चुनाव के लिए मतदाताओं का पंजीकरण 18 दिसम्बर से 12 जनवरी तक

20 मार्च को मतदाता सूची का होगा अंतिम प्रकाशन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
ऊना। उपायुक्त राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सिख गुरू द्वारा बोर्ड के चुनाव करवाने के लिए निर्वाचक नामावली तैयार की जाएगी जिसके लिए शैडयूल जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एसजीपीसी चुनावों के दृष्टिगत 18 दिसम्बर से 12 जनवरी, 2024 तक सिख मतदाताओं का पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 से 31 जनवरी, 2024 तक हस्तलिखित(मनुस्क्रिप्ट) नियमावली तैयार करके उसकी छपाई और रख-रखाव का प्रारम्भिक प्रकाशन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक प्रकाशन सूची में प्रकाशित नाम, पद व पता या कर्मचारी के मामले में, उसका पद और पता से संबंधित दावे व आक्षेप 1 फरवरी तक संबंधित पुनरीक्षण प्राधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 1 से 22 फरवरी तक सिख गुरुद्वारा बोर्ड चुनाव नियम, 1959 के नियम 6(1) के तहत दावे और आपत्तियां भरी और प्राप्त की जाएंगी। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी से 2 मार्च तक प्राप्त दावों/आक्षेपों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3 से 15 मार्च, 2024 तक संक्षिप्त नामावलियों को छपाई हेतू तैयार कर लिया जाएगा तथा 20 मार्च को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।
उपायुक्त राघव शर्मा ने जिला के समस्त एसडीएम को पुनरीक्षण प्राधिकरण अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि सिक्खों के पंजीकरण के लिए केशधारी सिक्खों के बिना कटे बाल, दाढ़ी, धूम्रपान व शराब न पिने का घोषणा पत्र देना जरूरी रहेगा।
Ads