आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य से विकास खंड बिझड़ी के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनी में मतदान जागरूकता अभियान मनाया गया। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र की स्वयंसेविका उमा देवी शर्मा और शिवानी द्वारा करवाया गया।इस कार्यक्रम में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय, एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत नेहरू युवा केंद्र की स्वयंसेवीका उमा देवी शर्मा द्वारा शपथ दिलवाकर करवाई गई।इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक का आयोजन विद्यार्थियों के द्वारा किया गया तथा मतदान का संदेश जन जन तक पहुंचाया गया। इसमें लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के वेल्डर विभाग के प्रशिक्षक मिस्टर अशोक जी ने विद्यार्थियों को मतदान के बारे में बताया।अंत में प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के विकासखंड बिझड़ी की स्वयंसेविका उमा देवी शर्मा और शिवानी तथा नोडल क्लब के प्रधान अवतार सिंह उपस्थित रहे।