आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सोलन। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िला में लोकसभा निर्वाचन-2024 के दौरान 50-अर्की, 53-सोलन (अ.जा.) व 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से सम्बन्धित मतदान मशीनों (ई.वी.एम. व वी.वी.पैट.) को राजकीय महाविद्यालय सोलन में स्थापित स्ट्रांग रूम तथा 51-नालागढ़ व 52-दून विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से सम्बन्धित मशीनों को राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में स्थापित स्ट्रांग रूम में मतगणना तक रखा जाएगा।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार उक्त स्ट्रांग रूमों के बाहर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाए जाएंगे। सी.सी.टी.वी. कैमरे की लाईव फुटेज राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को उन्हें आवंटित कमरे में उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि ज़िला के सभी राजनीतिक दल इस प्रयोजनार्थ प्रथम जून, 2024 को सायं 06.00 बजे से अपने किसी प्रतिनिधि को 50-अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कमरा नम्बर 14, द्विवतीय तल राजकीय महाविद्यालय सोलन, 53-सोलन (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कमरा नम्बर 18, तृतीय तल राजकीय महाविद्यालय सोलन, 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कमरा नम्बर 17, तृतीय तल राजकीय महाविद्यालय सोलन, 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बहुउद्देशीय हाल एवं पुस्तकालय, धरातल तल राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ तथा 52-दून विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कमरा नम्बर 01, प्रशासनिक हाल धरातल तल, राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में रखी गई पोल्ड ई.वी.एम. की निगरानी के लिए नियुक्त कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त 50-अर्की, 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की अनुपयोगी व मतदान में प्रयुक्त नहीं की गई ई.वी.एम. व वी.वी.पैट. मशीनें स्कवैश कोर्ट, तहसील परिसर में स्थित ई.वी.एम. मशीनों के स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी। साथ ही संचालन के योग्य न पाई गई व मतदान में प्रयुक्त नहीं की गई ई.वी.एम. व वी.वी.पैट. मशीनें पुराने, उपायुक्त कार्यालय के पीछे स्थित पुराना रिकॉर्ड रूम में रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की अनुपयोगी व मतदान में प्रयुक्त नहीं की गई ई.वी.एम. व वी.वी.पैट. कमरा नम्बर 1 एम.सी. रैन बसैरा नालागढ़ और 52-दून विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की कमरा नम्बर 3 एम.सी. रैन बसैरा नालागढ़ में रखी जाएगी। साथ ही संचालन के योग्य न पाई गई व मतदान में प्रयुक्त नहीं की गई ई.वी.एम. व वी.वी.पैट. कमरा नम्बर 4, एम.सी. रैन बसैरा नालागढ़ में रखी जाएगी।