शिमला: प्रदेश की राजधानी शिमला में एक सड़क हादसे में एक युवक-युवती की जान चली गई है, बीते तीन दिन से दोनों लापता बताए जा रहें थे, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी सदर पुलिस स्टेशन में दर्ज है.
बताया जा रहा है की दोनों एक निजी फर्म में कार्यरत थे. हादसे का शिकार हुए ये दोनों तीन दिन से लापता चल रहे थे. जिसकी रिपोर्ट गुमशुदगी की रिपोर्ट शिमला के सदर पुलिस स्टेशन में दर्ज थी. बीते तीन दिनों से परिजन व पुलिस इनकी तलाश में जुटे थी. आज बुधवार को ननखड़ी थाना अंतर्गत परमेश्वरी ढांक के पास क्षतिग्रस्त कार से इन दोनों के शव बरामद हुए हैं.
मृतक युवक की पहचान अंकुश शर्मा (28) पुत्र खेम चंद निवासी मोहाली पंजाब ओैर युवती की पहचान मोनिका (26) पुत्र लायक राम निवासी जारला तहसील टिक्कर जिला शिमला के रूप में हुई है. ननखड़ी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हादसे के कारणों की अग्रिम जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि ये दोनों 28 अगस्त की शाम मोनिका ने अपनी बहन को फोन पर सूचित किया था कि वह अपने बाॅस अंकुश शर्मा के साथ उसकी कार में शिमला से अपने गांव जारला आ रही है. लेकिन देर रात वे जारला नहीं पहुंचे और बीच रास्ते में ही गायब हो गए. जिसके बाद मोनिका के परिजनों ने इस बारे में अंकुश के परिजनों को सूचित किया और उन्होंने शिमला के सदर थाने में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
ननखड़ी पुलिस ने अग्रिम कारवाही करते हुए जब मंगलवार देर शाम को तलाश शुरू की तो परमेश्वरी ढांक के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त मिली. मौके से मालूम हुआ कि उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी थी और इसमें सवार युवक-युवती की भी मौके पर ही मौत हो गई थी.
डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि यह सड़क दुर्घटना का मामला है और चालक की लापरवाही से हादसा हुआ है. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर भादंसं की धाराओं 279 व 304ए के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है.