आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी । नदी किनारे ना जाने का प्रशासन ने लोगों से किया आग्रह डैम से पानी छोडने से पहले बजाया जा रहा है हुटर ,वही लार्जी प्रोजेक्ट में की जा रही है कुछ टेस्टिंग पर्यटन सीजन को देखते हुए एडीएम मंडी की लोगों से अपील सेल्फी लेने के चक्कर में पर्यटक ना जायें नदी किनारें पहले भी ब्यास किनारें पर हो चुका है बड़ा हादसा
बर्फ पिघलने से इन दिनों हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित पंडोह डैम का जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में बांध से पानी छोड़ा जा रहा है। जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। खास तौर पर मंडी शहर व ब्यास के आसपास के इलाकों के लोगों को नदी किनारे नहीं जाने की सलाह दी गई है। हालाकिं पानी छोडने से पहले हुटर बजाया जा रहा हैं। बारिश और तेज गर्मी के चलते बर्फ तेजी से पिघल रहा है, अचानक पंडोह डैम में जलस्तर बढ़ा है। ऐसे में अगले कुछ महीनों के लिए काफी सर्तक रहने की जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए बीबीएमबी ने मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर जिलों के प्रशासन को सूचना भेजकर अलर्ट जारी कर दिया है कि कोई भी ब्यास के किनारों पर न जाएं। बीबीएमबी प्रशासन ने मंडी शहर में पहले से ही अलर्ट जारी किया है और कहा गया है कि लोग ब्यास के तटों पर ना जाएं। उधर एडीएम मंडी अश्वनी कुमार ने कहा कि लोग अपने स्तर पर एहतियात बरतें और व्यास के किनारों पर ना जाएं। आजकल बर्फ के पिघलने से डैम का जलस्तर बढ़ रहा है। लार्जी प्रोजेक्ट में कुछ टेस्टिंग भी की जा रही है जिसके चलते पानी छोडा जा रहा है। पानी छोडने से पहले हुटर भी बजायें जा रहे है ताकि लोग सतर्क रहे। मंडी अश्वनी कुमार ने कहा कि इन दिनों हिमाचल प्रदेश में पर्यटन सीजन भी जारी है। बाहरी राज्य के लोग हिमाचल घूमने आ रहे है। इस दौरान देखा गया है कि वे फोटो खींचाने के लिए ब्यास किनारे चले जाते है। पहले भी ब्यास नदी किनारें सेल्फी खिंचाने के चक्कर में बड़ा हादसा हो चुका है इसलिए पर्यटक अपनी जान जोखिम में ना डाले और नदी किनारे ना जाये। उन्होने बताया कि पर्यटकों को जागरूक करने के लिए नदी किनारें चेतावनी बोर्ड भी लगायें गयें है।