रोहतांग और लाहौल में ऊंचाई वाले इलाकों में रुक-रुक कर बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। इसी बीच राजधानी शिमला में भी रात भर से लेकर बारिश रुकने का नाम नही ले रही है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। लोगों ने फिर से गर्म कपड़े पहनने शुर कर दिए है। सुबह शाम प्रदेश में मौसम के बदलते मिजाज को लेकर सैलानी खूब आनंद उठा रहे हैं। हालाकि बीते दिनों शिमला घूमने आए सैलानी बढ़ती गर्मी से काफी निराश हो गए थे लेकिन बीते कल से लगातार हो रही बारिश से सैलानियों के चेहरे खिल उठे है।
वही ऊंचाई वाले इलाकों को बात करें तो शुक्रवार को रोहतांग के साथ लाहौल के ऊंचाई वाले इलाकों में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। रोहतांग दर्रा, बारालाचा, कुंजम दर्रा सहित सीबी रेंज की पहाड़ियां ताजा बर्फबारी से सफेद हो गई हैं। वहीं कुल्लू घाटी में भी सुबह से मौसम खराब होने से बागवानों की चिंता बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रशासन को सतर्क रहने की अपील की है। सैलानियों सहित स्थानीय लोगों से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नहीं आने को कहा गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 2 अप्रैल तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। आज ऑरेंज अलर्ट, कल येलो अलर्ट और परसों हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। 3 अप्रैल के बाद फिर से मौसम बिगड़ेगा। बारिश ओलावृष्टि की चेतावनी है।