प्रदेश के इन जिलों में 21 जुलाई तक खराब रहेगा मौसम, शुक्रवार को माॅनसून उग्र होने की जताई जा रही उम्मीद

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू, सिरमौर, चंबा, डलहौजी में 18 व 19 जुलाई को गर्जन के साथ बहुत भारी बारिश होगी। 19 जुलाई को प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 16 जुलाई को भी राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग द्वारा 17 जुलाई से राज्य में मानसून के उग्र होने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः- उपाध्यक्ष हंसराज की अध्यक्षता में 27 जुलाई को होगी जिला कल्याण समिति की बैठक
प्रदेश में 21 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान राज्य के अनेक स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है।  प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बीते मंगलवार रात को झमाझम बारिश हुई। वहीं, बुधवार को भी प्रदेश में दोपहर बाद आसमान में बादल घिरने शुरू हो गए थे। इस दौरान कुछ स्थानों पर ठंडी हवाएं भी चली। जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। सुंदरनगर, कल्पा, ऊना, सोलन के तापमान में मंगलवार के मुकाबले दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। धर्मशाला, कांगडा और चंबा के तापमान में एक डिग्री की गिरावट रिकार्ड की गई है। इसके अलावा राज्य के अन्य क्षेत्रों के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Ads