आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश की ऊंची पर्वत शृंखलाओं तथा रोहतांग व लाहौल की चोटियों में मंगलवार को हल्का हिमपात दर्ज किया गया, वहीं कुछेक मध्यम व मैदानी क्षेत्रों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। शिमला में भी रिमझिम बारिश का सिलसिला शाम तक जारी रहा। मौसम में आए अचानक बदलाव से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: शिमला में तीन, बिलासपुर में एक सेना जवान संक्रमित, सात जिलों से आये 34 मामले
मौसम विभाग ने 22 से 26 जुलाई तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है, ऐसे में प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को नदी-नालों से दूर रहने को कहा है। आगामी 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मंगलवार को राजधानी शिमला का अधिकतम तापमान 18.7 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया, वहीं सुंदरनगर 25.2, भुंतर 20.2, कल्पा 14.5, धर्मशाला 25.2, ऊना 31.0, नाहन 24.0, केलांग 10.8, पालमपुर 23.2, सोलन 30.0, मनाली 17.0, कांगड़ा 25.7, मंडी 24.2, बिलासपुर 25.0, हमीरपुर 24.8, चम्बा 25.7 व डल्हौजी में 16.4 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।