शिमला: इन दिनों हिमाचल प्रदेश में मौसम ने सख्त रूख अपना रखा है, जहां एक ओर तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने से ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी और सुंदरनगर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है, वहीं दूसरी और मौसम विभाग ने नवरात्र व दशहरा के बाद ही बारिश होने की आशंका जताई है.
मौसम विभाग ने 20 अक्टूबर तक मौसम के साफ रहने की संभावना जताते हुए, प्रदेश में न्यूनतम तापमान में करीब एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाने की बात कही है. बढ़ते तापमान के साथ दिन में उमस भी बढ़ी है लेकिन राहत की बात यह है कि रातें ठंडी हुई हैं.
बता दें की बरसात थमने के बाद प्रदेश में पर्यटकों की आमद एकाएक बढ़ गई है. मौसम साफ होने से मैदानी क्षेत्रों में तापमान बढऩे लगा है, जिससे सैलानी हिमाचल की ओर रुख कर रहे हैं. दशहरे की छुट्टियों के कारण देवभूमि हिमाचल पर्यटकों से गुलजार हो रखा है, ऐसे में इन दिनों होटल पैक हो गए हैं. बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों से सैलानी हिमाचल के शक्तिपीठों सहित पर्यटन स्थलों पर भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. हर दिन करीब 75 हजार से एक लाख सैलानी पहाड़ी राज्य में आ रहे हैं.
प्रदेश में भी धूप खिलने की वजह से शिमला इन दिनों दिन के समय काफी ज्यादा गर्म हो गया है, हालांकि सुबह और शाम ठंड बढ़ रही है. रात का तापमान शिमला की अपेक्षा सुंदरनगर व अन्य क्षेत्रों का कम दर्ज किया गया है.
कहां कितना तापमान
स्थान, न्यूनतम, अधिकतम
- शिमला, 13.7, 25.0
- सुंदरगनर, 12.0, 33.5
- भुंतर, 11.3, 30.9
- कल्पा, 5.5, 20.7
- धर्मशाला, 16.0, 27.6
- ऊना, 19.0, 35.6
- नाहन, 20.1, 29.8
- केलंग, 3.1, 19.5
- सोलन, 11.5, 31.0