मौसम अलर्ट: अगले चार दिन और रुलाएगा मौसम, येलो अलर्ट जारी 

प्रदेश में 696 सड़कें, 1,052 बिजली के ट्रांसफार्मर और 370 पेयजल योजनाएं अभी भी ठप 

मौसम अलर्ट (सांकेतिक तस्वीर)
मौसम अलर्ट (सांकेतिक तस्वीर)

नालों के नजदीक न जाने की चेतावनी, जुलाई में 385(mm) बारिश के साथ 109 फीसदी ज्यादा बरसें बादल।

 

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

शिमला। हिमाचल प्रदेश में अगले चार दिन बादल बरसने का दौर जारी रहेगा। 27 जुलाई तक का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 29 तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इससे दुश्वारियां फिर बढ़ेंगी। उधर, पिछले दिनों खराब रहे मौसम के चलते जिला कुल्लू समेत प्रदेश के कई क्षेत्रों में अभी भी जनजीवन पटरी पर नहीं लौटा है। बिजली और पानी की आपूर्ति कई क्षेत्रों में बाधित है। प्रदेश में 696 सड़कें, 1,052 बिजली के ट्रांसफार्मर और 370 पेयजल योजनाएं अभी ठप हैं। विभाग ने हिमाचल आने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी नालों से दूर रहने की चेतावनी दी है।

विभागम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि 28 जुलाई तक प्रदेश के कुछ स्थानों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश के कुछ भागों में भारी बारिश हो सकती है उन्होंने बताया कि जुलाई माह में 385 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो कि 109 फ़ीसदी ज्यादा है। येलो अलर्ट के दौरान प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है जिससे लोगों को नदी नालों के समीप जाने से बचना चाहिए।

 

प्रदेश के उपनिदेशक ने बताया कि कई इलाकों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई। रविवार को न्यूनतम तापमान भरमौर में 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तो अधिकतम तापमान धौलाकुआं में 29.9 डिग्री सेल्सियस रहा।