मौसम ने ली करवट, ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात, बढ़ी ठंड

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। प्रदेशभर में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हुईं हैं तोवहीं मध्य और मैदानी इलाकों में हल्के बादल छाए है। प्रदेश भर में शनिवार को भी धूप के साथ हल्के बादल देखने को मिले हैं। वहीं लाहौल स्पीति में में भी हल्की बर्फबारी देखी गई है जिसके चलते मनाली.केलांग सड़क मार्ग बंद कर दिया है।

आपकों बता दें कि बीते शुक्रवार को भी हिमाचल प्रदेश में एक हफ्ते से लगातार मौसम साफ बना रहा, लेकिन देर रात को जिला कुल्लू के रोहतांग और आसपास हल्की बर्फबारी हुई। इसके अलावा रोहतांग के साथ ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में शनिवार और रविवार को मौसम साफ रहेगा। सात दिसंबर से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है।

मैदानी क्षेत्रों में 10 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा तथा पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर व लाहौल-स्पीति सहित चंबा और कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 10 दिसंबर तक मौसम खराब बना रहने की संभावना जताई है।