आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। हिमाचल प्रदेश में माैसम के करवट बदलने की संभावना है। माैसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में लगातार एक सप्ताह तक बारिश का पूर्वानुमान है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। विभाग के अनुसार राज्य के कई भागों में 1 से 6 जून तक बारिश होने की संभावना है। इस दाैरान कई स्थानों पर अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
4 से 6 जून तक अधिकतर स्थानों पर माैसम खराब रहने के आसार हैं। राजधानी शिमला की बात करे तो आज यहां धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं। माैसम विभाग ने 1 से 6 जून तक चंबा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमाैर, किन्नाैर व लाहाैल-स्पीति जिले के कई भागों में अंधड़ चलने के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है।