ये क्या? वर्ल्ड कप मैच से पहले ऑफिस की दीवार पर लिखे मिले खालिस्तानी नारे, पढ़िए पूरी खबर  

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। हिमाचल के धर्मशाला में 7 अक्टूबर को होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच से पहले IPH चीफ इंजीनियर ऑफिस के बाहर दीवार पर खालिस्तानी नारे लिखे हुए मिले। हालांकि मंगलवार देर रात ही पुलिस ने इन नारों को पेंट करा हटा दिया। दीवार पर हिमाचल बनेगा खालिस्तान, SFJ जिंदाबाद जैसे नारे लिखे गए थे। इसको लेकर सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो भी जारी किया है। पन्नू ने कहा कि आज धर्मशाला में SFJ जिंदाबाद के छापे लगे है।

 

यह भी पढ़े:- अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए देव सदन में होंगे ऑडिशन

 

वीडियो में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धमकी देता हुआ दिखा। पन्नू ने 19 नवंबर को अहमदाबाद में होने वाले वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को वर्ल्ड टेरर कप कहा। सरकारी ऑफिस की दीवार पर नारे एक स्थानीय व्यक्ति ने लिखे हुए देखे थे। उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद अधिकारियों की मौजूदगी में नारों को साफ कराया गया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले शुरू कर दिए है। इससे पहले पन्नू ने मई 2022 को धर्मशाला स्थित विधानसभा परिसर के बाहर खालिस्तानी नारे लिखवाए थे। कांगड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब के मोरिंडा के रहने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया था।