महँगाई और बेरोजगारी का ड्रोन कब उड़ाओगे मोदी जी :- एन. के. पंडित

 

Ads

आदर्श  हिमाचल ब्यूरो

मंडी । आल इंडिया राहुल गाँधी कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व कांग्रेस के तेज तर्रार नेता एन. के. पंडित ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और हिमाचल के मुखिया  जय राम ठाकुर पर जोरदार राजनीतिक हमला बोला है !

पंडित ने देश के प्रधानमन्त्री से पूछा है कि महंगाई और बेरोजगारी का ड्रोन कब उड़ाओगे उन्होंने कहा कि अगर देश के प्रधानमन्त्री को ड्रोन उड़ाने का इतना ही शौक है तो वह सबसे पहले महंगाई और बेरोजगारी का ड्रोन उड़ायें क्योंकि महंगाई और बेरोजगारी ही भाजपा सरकार की हार का मुख्य कारण होंगे !

एन. के. पंडित ने जय राम सरकार पर बड़ा आरोप जड़ते हुए कहा की बार बार जय राम सरकार एक तरफ 1000 करोड़ का कर्जा ले रही है और दूसरी तरफ प्रधानमन्त्री मोदी की शिमला रैली पर फिजूलखर्ची करके पैसा पानी की तरह बहा रही है तथा उन्होंने प्रधानमन्त्री  नरेंद्र मोदी से माँग की है की वो हिमाचल प्रदेश को वित्तीय पैकेज देने की घोषणा भी प्रदेश की राजधानी शिमला से करें जिस से हिमाचल कर्ज मुक्त हो सके जय राम सरकार की गलत नीतियों के कारण आज हिमाचल 75हज़ार करोड़ के कर्जे तले डूब चूका है !

आल इंडिया राहुल गाँधी कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एन. के. पंडित ने प्रदेश के मुखिया  जय राम ठाकुर सरकार पर तंज कसते हुए कहा की हवा में उड़ने वाले मुख्यमन्त्री की सरकार भी अब कुछ महीने बाद हवा में उड़ जाएगी और इशारों इशारों में कांग्रेस पार्टी के तेज तर्रार नेता एन. के. पंडित ने बिना नाम लिए केवल इतना कहा कि अपने नाम के साथ राम लगाने से कोई भगवान नहीं बन जाता !

एन. के. पंडित ने प्रदेश के मुखिया जय राम ठाकुर जी को एक्सीडेंटल सी एम बताया उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के विधायक  राजेंद्र राणा धूमल जी को ना हराते तो जय राम ठाकुर मुख्यमन्त्री नहीं होते इसलिए जय राम ठाकुर जी को राजिंद्र राणा  का स्तुतिगान करना चाहिए ! पंडित ने मुख्यमन्त्री को नसीहत देते हुए कहा कि आप बेरोजगारी और महंगाई पर ध्यान देकर विपक्ष कि इज्जत करके विपक्ष कोसना बंद करें क्योंकि अब आपका हनीमून पीरियड नहीं बल्कि विदाई पीरियड है और अगली सरकार हिमाचल में कांग्रेस पार्टी कि होगी !