और कहां तक जाएगी भाजपा कांग्रेस की ये पोस्टर वॉर

शिमला: प्रदेश में चुनाव का दौर चल रहा है और ऐसे ही प्रचार ने भी अब उग्र रूप ले लिया है। जहां नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है तो वहीं सोशल मीडिया और होर्डिंग और पोस्टर के जरिए भी भाजपा और कांग्रेस अपने अपने प्रतिद्वंदी को निशाने पर ले रही है।

Ads

इसी बीच शिमला पार्किंग पर लगे भाजपा और कांग्रेस के पोस्टर ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच एक पोस्टर वॉर होती नजर आई जो लगातार रोमांचक होती रही है।

दरअसल भाजपा भाजपा के बगल में कांग्रेस में अपने नारे के साथ एक पोस्ट लगा दिया जिसमें कांग्रेस का वर्तमान चुनावी नारा “आ रही है कांग्रेस” था। तो यह देखकर भाजपा भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने बगल में पोस्टर लगाया “जयराम जी के शपथ ग्रहण में” दरअसल ये पोस्टर तंज था कांग्रेस के इस पोस्टर पर।

मगर यह पोस्टर व यहीं नहीं थमा फिर कांग्रेस ने भाजपा के पोस्टर को फायदा और एक नया पोस्टर चस्पा दिया “शपथ ग्रहण का सपना टूटेगा… क्योंकि आ रही है कांग्रेस” लेकिन इस पोस्टर वॉर ने फिर नया मोड़ लिया और भाजपा भी एक नए पोस्ट के साथ पोस्टर वॉर में उतरी तो भाजपा ने भी “शपथ ग्रहण का सपना टूटेगा… क्योंकि आ रही है कांग्रेस” वाले पोस्टर पर तंज कसते हुए बगल में नया पोस्टर चस्पा दिया और शब्द थे “फिर से विपक्ष में”।

बहरहाल राजधानी शिमला बड़ी महत्वपूर्ण जगह में लगे ये पोस्टर प्रदेश में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। चुनाव अभियान आक्रमक स्तर पर है और तू लाजमी है कि पोस्टर बार भी आक्रामक होगी मगर इस पोस्टर में तो अपने आप में एक नया किस्सा गढ़ दिया है।