कुल्लू: जलोड़ी जोत पर बिछी बर्फ़ की सफ़ेद चादर,  खुशनुमा हुआ मौसम

दीवान राजा
आनी। जिला कुल्लू की ऊंची चोटियों पर सर्दी के सीजन की हो रही बर्फबारी के बाद मौसम सुहाना हो गया है । जलोड़ी दर्रे समेत कुल्लू के सभी पर्यटन स्थल बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं ।
कुल्लू घाटी के ऊपरी इलाकों में बर्फ़वारी सहित मैदानी इलाको में बारिश हो रही है । जलोड़ी जैसे हिल स्टेशनों पर बर्फबारी से हालांकिकोविड-19 के कारण पर्यटक नहीं पहुंच पा रहे हैं ।
बर्फबारी से आम लोगों के लिए दिक्कतें भी बढ़ गई हैं । तामपान में भारी गिरावट आ जाने से लोग घरों के अंदर ही दुबके हैं । हालांकि एनएच 305 यातायात के लिए पहले ही बंद हो गया था ।
किसान-बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं । उनका मानना है कि हो रही बर्फ़वारी से अच्छी फसलों के होने की उम्मीद है ।
वहीं,बारिश व बर्फ़वारी से कई मार्ग अवरुद्ध हो जाने व कई क्षेत्रों में बिजली,पानी की समस्या पेश आ रही हैं ।
Ads