इस वर्ष की थीम “पृथ्वी पर सभी जीवन को बनाये रखना” पर हुआ वन्यप्राणी सप्ताह का आगाज

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। वन्यप्राणी सप्ताह का शुभारंभ वन विभाग की  मुखिया ,प्रधान मुख्य अरण्यपाल डॉ सविता  के द्वारा वाटर कैचमेंट सैंक्चुअरी ढली में किया गया ,इस कार्यक्रम में प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन्यप्राणी प्रभाग,  अर्चना शर्मा , मुख्य अरण्यपाल  पुष्पेंद्र राणा , वन मंडलाधिकारी   कृष्ण कुमार ,  प्रीति भंडारी ,  अनिता भारद्वाज , वरिष्ठ वैज्ञनिक अधिकारी  डॉ अपर्णा ,  सह आचार्य डॉ अनिल ठाकुर , डॉ रोहित  विशेष रूप से उपस्थित रहे।

   इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय और शिमला के स्कूलों के 26 छात्रों ने कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिनग के नियमों का पालन करते हुए भाग लिया।
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सविता जी ने इस अवसर पर सभी को वन्यप्राणियों तथा वनों के सरंक्षण के विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी और आह्वाहन किया कि सभी छात्र स्वयं प्रकृति से जुड़े रहे , तथा दूसरों को भी परेरित करें।
    वन्यप्राणी प्रभाग की मुखिया अर्चना शर्मा  ने वन्यप्राणी सप्ताह में प्रदेश भर में वन्यप्राणी प्रभाग द्वारा आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा इस वर्ष की थीम पृथ्वी पर सभी जीवन को बनाये रखना विषय पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ सविता  ने साईकल रैली और बर्ड वाचिंग टीम्स को हरी झंडी  दिखाकर रवाना किया ।
   लगभग 16 किलोमीटर के इस ट्रैक में  संतोष ठाकुर  और  डॉ अनिल ठाकुर  ने सभी प्रतिभागियों को 50-60 वन्य वनस्पतियों तथा 30 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियों के बारे में जानकारी दी।
Ads