कंडक्टर ने दर्ज करवाई शिकायत, पुलिस कर रही जांच
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला में एक महिला का एचआरटीसी बस कंडक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है हालाकि, इस मामले का वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमे एक महिला बस कंडक्टर के साथ मारपीट करती नजर आ रही है और गाली-गलौज भी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक ढली थाने में एचआरटीसी कंडक्टर पवन कुमार ने शिकायत दी है कि वह बीते बुधवार को ढली से संजौली जाने वाली एक बस में ड्यूटी पर था। तो वहीं एक महिला भी ढली में अपने बच्चे के साथ बस में चढ़ी। महिला ने कहा कि बच्चे का पास है और ऐसे में महिला ने पवन कुमार को बच्चे का पास दिखाया लेकिन बस पास में स्पेलिंग ठीक तरह से दिखाई नही दे रही थी, जिसे सही तरीके से पढ़ा नहीं जा सका। इस मामले को लेकर महिला और कंडक्टर में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते महिला ने कंडक्टर पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़े:- राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय मझीन की शाखा को कोठेड़ा रानीताल में फाउंडर डे पर बच्चों को किया सम्मानित
महिला के इस व्यवहार को देखकर बस में बैठी हुई सवारियां भी परेशान हुईं। सवारियों ने महिला द्वारा कंडक्टर के साथ की जा रही बदसलूकी का वीडियो बना दिया। हालांकि, कुछ देर के बाद महिला बस से उतर गई, इसके बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल कंडक्टर की ओर से दी गई शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। महिला कहां की रहने वाली, इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।