जदरांगल स्थित केन्द्रीय विश्वविद्यालय की भूमि के जियोलोजिकल सर्वे के लिए 25 को पंहुचेगी टीम
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
धर्मशाला। उपायुक्त कांगड़ा डॉ.निपुण जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय देहरा की जमीन की निशानदेही को लेकर जो कार्य लम्बित पड़ा था उसको लेकर आज देहरा में उपायुक्त तथा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति एसपी बंसल ने एसडीएम देहरा, जिला वन अधिकारी देहरा, बीडीओ, केन्द्रीय विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग तथा नायब तहसीलदार के साथ बैठक की।
उपायुक्त ने बताया कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय को लेकर जो कार्य योजना बनाई गई थी उसके तहत निशानदेही का कार्य 30 सितम्बर, 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि 81 हेक्टेयर भूमि वन विभाग की तथा 34 हेक्टेयर गैर वन भूमि देहरा में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के नाम स्थानातंरित हुई है। उपायुक्त ने बताया कि धर्मशाला में केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर के लिए जदरांगल में 75 हेक्टेयर वन भूमि चयनित की गई है उसकी विस्तृत जियोलोजिकल सर्वे के लिए 25 सितम्बर को जियोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम पहुंचेगी।