आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण कुल्लू के सौजन्य से ग्राम पंचायत कटराईं में 10 अक्तूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस तथा 11 अक्तूबर को ग्राम पंचायत जरड़ भुट्टी काॅलोनी में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस डिजीटल मोड के माध्यम से मनाए गए।
इस अवसर पर सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनिल शर्मा ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और विश्व मानसिक स्वास्थ्य महासंघ द्वारा मानसिक बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रति वर्ष 10 अक्तूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। उन्होंने इस दौरान मैंटल हैल्थ अधिििनयम के बारे में भी लोगों को विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इसके अतिरिक्त 11 अक्तूबर को भी उन्होंने ग्राम पंचायत जरड भुटटी में आयोजित किए गए विश्व बालिका दिवस के अवसर पर पीसी और पीएनडीटी अधिनियम के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी प्रदान कर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि विश्व बालिका दिवस का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को उनके अधिकारों, शिक्षा व सम्मान बारे जागरूक करना है।