आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढली में “हमें भोजन की जरूरत है, तंबाकू की नही ” के अंतर्गत विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया
भाषण प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में सृष्टि ने प्रथम, गुनगुन ने द्वितीय, कनिष्ठ वर्ग में सीमा ने प्रथम, साक्षी ने द्वितीय , नारा लेखन वरिष्ठ वर्ग में हिना ने प्रथम, तमन्ना ने द्वितीय ,कनिष्ठ वर्ग में नंदनी ने प्रथम तथा विनय ने द्वितीय तथा चित्रकला में वरिष्ठ वर्ग में रवि ने प्रथम, प्रिंस ने द्वितीय तथा कनिष्ठ वर्ग में राज ने प्रथम, शिवानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य रनजीत सिंह रोलक , उप प्रधानाचार्य परम देव शर्मा, चंद्र प्रभा वृंदा सोनी, इंदु शर्मा, चंद्र कांता, रेखा रानी, पूनम ठाकुर,गुरपिदर कौर,रीता नेगी, सारिका दुलटा , उपासना, वंदना, एवं बीएड प्रशिक्षु उपस्थित थे।