आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। राजकीय महाविधालय धामी स्थित 16 मील में, विश्व ओजोन दिवस इको क्लब और भूगोल विभाग द्वारा सामूहिक रूप से मनाया गया। इसमें प्रो० साची सूद के द्वारा ओजोन गैस के महत्व और संरक्षण के विषय पर एक वक्तव्य पुस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डा० जनेश कपूर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरक्त की। इस अवसर पर इको क्लब के समन्यवक डा० अनिल ठाकुर, डा० गोदावरी, डा० रामलाल भारद्ववाज और खेम चन्द इत्यादि उपस्थित रहे ।