नई दिल्ली: गुरुवार को खेल की दुनिया से भारत के लिए और अच्छी खबर आई जब विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत ने अपना दम दिखाया। 52 किलोग्राम वर्ग में भारतीय स्टार मुक्केबाज निखत जरीन ने फाइनल मुकाबले में थाई बॉक्सर जीटपॉन्ग को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। और इसी के साथ ही निखत जरीन भारत की पांचवी मुक्केबाज बन गई है, जिसने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
इसके अलावा महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की ओर से मुक्केबाज मनीषा मौन और प्रवीन हुड्डा ने अलग-अलग वर्ग किलोग्राम में भारत के लिए कांस्य पदक जीता।
खेल व युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इन खिलाड़ियों को अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल से बधाई संदेश भी दिया। स्वर्ण पदक जीतने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निखत जरीन को बधाई देते हुए बधाई संदेश दिखा।
Congratulations to Nikhat Zareen for winning the Women's World Boxing Championship! What a way to join the illustrious list to win this prestigious tournament. This title is just the first of many to follow.
We all are proud of you and your splendid achievement! pic.twitter.com/suJgmgAP4P
— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (@ianuragthakur) May 19, 2022
इसके अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री ने कांस्य पदक जीतने वाली दोनों महिला खिलाड़ियों को भी देश का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी।
Congratulations to both of our bronze medallists at the Women's World Boxing Championship – Parveen Hooda and Manisha Moun who tasted success at such a young age on the biggest platform.
We all are very proud of you two and we await more medals from the two of you in the future! pic.twitter.com/AptsQjA6DC
— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (@ianuragthakur) May 19, 2022