आप के बाद अब बीएसपी ने भी उतारे मैदान में अपने उम्मीदवार, 34 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची की जारी

शिमला: प्रदेश में अब तक भाजपा और कांग्रेस ही दो दावेदार रहे हैं मगर अब प्रदेश में भी कई पार्टियां हाथ आजमा रही है। जहां आम आदमी पार्टी पहली बार लगभग सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने को तैयार हैं तो वहीं अब बीएसपी ने भी 34 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा के साथ ही उम्मीदवारों की सूची भी जारी की। अभी बीएसपी अन्य सीटों पर भी क्या उम्मीदवारों को उतारेगी यह फिलहाल तो तय नहीं है मगर बीएसपी पहले भी प्रदेश में हाथ आजमाती रही है मगर अब तक कुछ खास सफलता तो प्राप्त नही हुई है मगर इन चुनावों में बसपा कोई सफलता कर पाती है या फिर चुनावों में असर डाल पाती है ये तो चुनाव में तय होगा मगर पार्टी ने मैदान में अपने उम्मीदवार तो उतार दिए हैं। देखना होगा बीएसपी कितना असर चुनाव समीकरणों में दिखा पाती है

Ads