हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वाली यूट्यूबर हीर खान गिरफ्तार

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

नई दिल्ली।  हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ बहुत ही आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वाली यूट्यूबर हीर खान उर्फ सना उर्फ परी खान को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Ads

केस दर्ज होने के बाद से ही हीर फरार थी, लेकिन प्रयागराज पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया। वह ‘ब्लैक डे 5 अगस्त’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है। सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें उसने मां सीता के बारे में बेहद आपत्तिजनक बातें और भद्दी-भद्दी गालियां दी थीं।