उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा मंडल 14 दिसंबर तक करें आवेदन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो,
ऊना । युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन युवा मंडलों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी चंद्रमोहन शर्मा ने बताया कि यह पुरस्कार मुख्यतः 1 जनवरी 2021 से 31 दिसम्बर 2021 तक विभिन्न स्वयंसेवी युवा संस्थाओं/नोडल क्लबों द्वारा किए गए युवा विकास उन्मुख स्वैच्छिक गतिविधियाँ के लिए प्रदान किए जाएंगे जिसमें युवा विकास उन्मुख गतिविधियों एवं समसामयिक युवा विषयों पर निर्णायक पहल, सांस्कृतिक, खेल, सृजनात्मक व साहसिक गतिविधियों का आयोजन, राष्ट्रीय विकास योजनाओं की जागरूकता में प्रयास, नशा प्रवृति रोकथाम व जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, समसामयिक ज्वलंत सामाजिक मुद्दों पर कार्यवाही जैसे कोविड-19, एड्स, टीबी, डिप्रेशन, डायबिटीज व जल संरक्षण, रक्तदान शिविर, जैविक खेती, कमजोर वर्गों के उत्थान व कल्याणकारी योजनाओं का प्रतिपादन आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा क्लबों को प्रथम पुरस्कार 51 हज़ार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 31 हज़ार व तृतीय पुरस्कार 21 हज़ार रूपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवा मण्डल/क्लब अपना आवेदन 14 दिसम्बर 2022 तक जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए 98169-71991 मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Ads