आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। कोरोना महामारी में भी पेट्रोल और डीजल के दामों की बढ़ोतरी कर मोदी सरकार के जनता के प्रति उदासीनता दिखाई हैं यह ब्यान ब्लॉक युवा कांग्रेस कमेटी जुब्बल संदीप सेहटा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दिया। उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है तब से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बेहताशा बढ़ोतरी हुई है। सेहटा ने पैट्रोल-डीज़ल की बढ़ती को रोकने बारें तहसीलदार जुब्बल के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्षों की बात की जाए तो मोदी सरकार ने पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में रुपए 23.78 रुपये प्रति लीटर डीजल में 28.37 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है जो कि पेट्रोल और डीजल के इतिहास में सर्वाधिक है। बड़े आश्चर्य की बात है कि मई 2014 के बाद डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 820% जबकि पेट्रोल पर 258% की अप्रत्याशित वृद्धि हुई है । उन्होंने कहा कि पिछले 3 महीने के लॉकडाउन से एक और जहां पूरा देश कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा था वही मजदूर, किसान, लघु एवं सूक्ष्म उद्योग तबाह होने की कगार में हैं। इन विपरीत परिस्थितियों को दरकिनार कर