शिमला: हिमाचल युवा कांग्रेस मीडिया विभाग की वाइस चेयरमैन शुभ्रा ज़िंटा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज की हिमाचल मंडी रैली को पूरी तरह विफल बताया। आज जब प्रधानमंत्री मोदी मंडी में रैली को वर्च्यूली संबोधित कर रहे थे, उसी समय यूथ कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर रणनीति की युद्ध छेड़ा। शुभ्रा ज़िंटा ने बताया कि लाखो युवाओं को जुटाने का दावा किया जा रहा था परन्तु स्थिति इसके विपरीत रही ।
शुभ्रा ज़िंटा ने आगे बताया कि मोदी-जयराम डबल इंजन सरकार से कई सवाल किये गए जिनमें युवाओं के रोज़गार, 2017 मेनिफेस्टो में किये वादे, बल्ह एयरपोर्ट, ऊना हमीरपुर रेल, डूबती सेब बागवानी आदि से सम्भंधित थे। अधिकतर ट्वीट व पोस्ट भाजपा सरकार के 2017 में किए गए अधूरे वादे व युवाओं की समस्या बेरोजगारी व महंगाई के बारे में थे। शुभ्रा ज़िंटा ने कहा कि युवाओं ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ‘जोइया मोइया चुनावी चूर्ण’ की बिक्री का संज्ञान देते हुये हिमाचल की जनता को भाजपा नेताओं के झूठे चुनावी जुमलों से बचने को कहा है।